आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना से एक और मौत, रिकॉर्ड 97 नए केस आए हैं। किस क्षेत्र से आए नए केस.
आगरा में 27 नवंबर को कोरोना से एक और मौत हो गई, कोरोना के 97 केस आए हैं। कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9022 पहुंच गई है, कोरोना के सक्रिय केस 694 हो गए हैं। जबकि 164 की मौत हो चुकी है, 8164 ठीक हो चुके हैं।
इन क्षेत्रों से आए नए केस
31 साल के शिवाजी नगर शाहगंज, 45 साल के हरदीप एन्क्लेव सिकंदर, 25 साल के बुंदूकटरा, 50 साल के कमला नगर, 65 साल के पथौली, 18 साल की जज कंपाउंड, 81 साल के न्यू शाहगंज, 50 शारदा विहार बोदला, 62 नगला पदी, 38 साल बरौली अहीर, 19 साल के नोर्थ विजय नगर कालोनी, 62 सल के सप्तरिष अपार्टमेंट, 48 साल के कमला नगर दयालबाग, 36 साल के कमला नगर, 79 साल के नेहरू नगर, 63 साल के कमला नगर, 49 साल कोठी मीना बाजार, 38 साल के कमला नगर के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।