आगरालीक्स.. आगरा रीजन में जयमाला के समय दूल्हा फरार हो गया, थाने में वरमाला डलवाई गई, आगरा सहित देश दुनिया की अभी तक की खबरें.
नड्डा के काफिले पर हमला, सरगर्मी बढ़ी
प. बंगाल में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीति शतरंज पर दोनों पक्षों की ओर से चालें चली जाना शुरू हो गया है। गृहमंत्री अमित शाह तो पहले भी कई बार दावा कर चुके हैं कि राज्य सरकार की 244 सीटों में से दो सौ सीटों पर भाजपा विजयी होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद प. बंगाल और दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओँ ने ममता सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। राज्य के चुनावो में सीएए बड़ा मुद्दा हैय़।
राज्यपाल ने भेजी केंद्र को रिपोर्ट
गुरुवार को 24 परगना जिले में भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले के मामले में राज्यपाल जगदीप धनगढ़ ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है। हमले के बाद नड्डा ने कहा था कि ममता सरकार को जवाब देना होगा। धनगढ़ ने राज्य कानून व्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है।
पाक ने रातभर की फायरिंग
भारत-पाक के बीच स्थित नियंत्रण रेखा पर आज पाक सैनिकों ने रात फायरिंग की। कल दोपहर से शुरू हुई फायरिंग आज सुबह तक जारी रही। भारतीय सेना ने पाक की इस नापाक कार्रवाई की मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके पांच सैनिकों में ढेर कर दिया।
वाइडन व हैरिस पर्सन ऑफ द ईयर
विश्वविख्यात पत्रिका टाइम ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को साल 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है। मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने ट्रम्प को भारी मतों से पराजित किया है, जबकि कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला हैं।