Friday , 7 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Last Solar eclipse of 2020 on 14th December #agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Last Solar eclipse of 2020 on 14th December #agra

आगरालीक्स..साल का आखिरी सूर्य ग्रहण व सोमवती अमावस्या कल है, छह राशियों पर अच्छा प्रभाव, आर्थिक उन्नति होगी।

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल (सोमवार) को लगने जा रहा है, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि भारत में रात का समय होगा। लेकिन सोमवार को सोमवती अमावस्या भी है, जो सौभाग्य प्राप्ति का विशेष अवसर है।

भारत में सूर्यग्रहण खंडग्रास

भारत में इस सूर्य ग्रहण को खंडग्रास का माना जा रहा है, जिसमें सूतक काल मान्य नहीं होता है। लेकिन जो लोग सूतक काल का विचार करते हैं, वह इस दौरान भोजन, यात्रा और नये कार्यों और गर्भवती महिलाओँ का इससे बचना शुभकर रहेगा। हिंदू पंचाग के अनुसार सूर्य ग्रहण वर्श्चिक राशि में और ज्येष्ठा नक्षज्ञ में लगेगा।

सूतक शाम 7.3 से

सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा। 14-15 दिसंबर को लगने वाला सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार सोमवार शाम 7.3 बजे से शुरू होकर मध्यरात्रि 12.23 तक रहेगा।

इससे पहले भारत में सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था, जबकि चंद्र ग्रहण पिछले माह तीस नवंबर को लगा था।

सोमवती अमावस्या

सोमवार को पड़ने वाली अमावस्य़ा को सोमवती अमावस्या कहा जाता है, कहा जाता है कि पांडव अपने जीवन काल में सोमवती अमवस्या के लिए तरसते रहे लेकिन उनके जीवन में यह अवसर नहीं आया। सोमवार चंद्र देवता को समर्पित दिन है। इस दिन मन संबंधी दोषों को दूर करने का उत्तम दिन है। विवाहित महिलाओँ के लिए पतियों की दीर्घायु के लिए व्रत का विधान है। इस दिन मौन रहकर स्नान-ध्यान करने से सहस्त्र गोदान का पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान का विशेष महत्व है।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

बिगलीक्स

Agra News: Man dies in police post in Agra, angry people create ruckus, road jammed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चौकी के अंदर मौत. पूछताछ के लिए ले गए थे...

यूपी न्यूज

UP News: New excise policy approved in UP. this time the license will be available through e-lottery….#upnews

आगरालीक्स…अब 60 और 90 एमएल की बोतलों में भी मिलेगी अंग्रेजी शराब....

बिगलीक्स

Agra News: The wedding took place in the afternoon and the bride ran away in the evening…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दोपहर में शादी और शाम को दुल्हन हो गई फरार....