आगरालीक्स…हाइवे पर किसान. एक्सप्रेस वे पर वाहन. पुलिस की चेकिंग और जाम ही जाम..
टोल पर पुलिस की सख्ती, सघन जांच
नये कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. देश के कई राज्यों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में हरियाणा क्षेत्र में हाइवे पर उनकी भीड है. जाम ही जाम है. निकलना तक मुश्किल है. दिल्ली जाने वाले वाहन ऐसे में हाइवे न होकर यमुना एक्सप्रेस वे से होकर जा रहे हैं, लेकिन यहां पर टोल पर पुलिस मौजूद है. हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि किसान संगठन से जुडे लोग यमुना एक्सप्रेस वे होकर जा सकते हैं. ऐसे में सख्ती कडी है.
जाम से परेशान लोग
हाइवे पर किसानों के होने के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों का भार बढ गया है, लेकिन यहां पर भी पुलिस चेकिंग के चलते जाम हो गया है. टोल पर चेकिंग हो रही है इसके कारण सैकडों वाहन खडे हुए हैं. घंटों इंतजार के बाद वे दिल्ली की ओर जा पा रहे हैं. रविवार शाम को चार बजे के आसपास आगरा से नोएडा जाने वाली लेन में भीषण जाम लग गया. शाम को स्थिति और खराब होती जा रही थी. मगर, इस जाम से निपटने को कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे थे. पुलिस टोल प्लाजा पर चेकिंग में व्यस्त थी और जाम बढ़ता जा रहा था.