आगरालीक्स…सिकंदरा पुलिस ने दो शातिर पकडे. मुन्नाभाई तैयार कर फर्जी तरीके से दिलवाते थे प्रतियोगी परीक्षाएं. खबर में जानिए किनकी मिलीभगत से करते थे ये काम…
कारगिल चैराहे से पकडा
थाना सिकंदरा पुलिस गुरुवार रात को गोल चक्कर शास्त्रीपुरम में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो लडके कारगिल चैराहे से शास्त्रीपुरम जाने वाले रास्ते पर खडे हैं. ये किसी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों लडके प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जी तरीके से अन्य लडकों को बैठाकर परीक्षा दिलवाने का कार्य करते हैं, जिसके एवज में मोटी रकम परीक्षार्थियों से वसूलते हैं. सूचना पर पुलिस ने योजना के तहत बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर दोनों को पकड लिया. पकडे गए दोनों आरोपियों के नाम 27 वर्षीय कुलदीप पुत्र स्वरु उमेश सिंह निवासी ग्राम भरतिया थाना बल्देव व भूपेंद्र चाहर पुत्र मथुरा प्रसाद चाहर निवासी गांव सोनेगा थाना कागारौल आगरा हैं.
तीन लोगों के लिए करते हैं काम
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल, 15800 रुपये, चार फर्जी आधार कार्ड व कई सारे प्रवेश पत्र बरामद किए हैं. इनके पास से मिले मोबाइल में विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के फोटो भी मिले हैं. पूछताछ में इन्होंने बताया वह संगम चाहर निवासी सुरक्षा बिहार रोहता थाना सदर, मुरारी पुत्र धर्म सिंह नवासी ग्राम सोनोगा कागारौल व आशीष पु. सतीश चंद्र शर्मा निवासी मधुनगर थाना सदर के लिए काम करते हैं.
इस तरह तैयार करते थे मुन्नाभाई
इन्होंने बताया कि जो प्रवेश पत्र आदि के फोटो मिले हैं उन्हीं के आधार पर ही हम परीक्षार्थियों से संपर्क कर उनके फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र तैयार कर अपने साथियों के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उनके स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी व साॅल्वर बैठाकर प्रतियोगी परीक्षा पास कराते हैं.
इन्होंने बताया कि हम लोग केवल फर्जी आईडी तैयार करते हैं व परीक्षार्थियों की तलाश कर अपने साथी संगम, मुरारी व आशीष से मिला देते हैं, जो उनसे पैसे की बात कर सारे व्यवस्था कर देते हैं व आवश्यकता पडने पर बायोमैट्रिक स्टाफ से सांठ-गांठ कर फर्जी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलवा देते हैं.