आगरालीक्स…हो गया फैसला…16 जनवरी से लगना शुरू होगी वैक्सीन. पहले इन 3 करोड लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन.
हेल्थ वर्कर्स को लगेगी पहले
कोरोना के वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के मुताबिक देश में करब 3 करोड हैल्थवर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर हैं. सबसे पहले इन्हीं को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों तथा 50 साल से कम उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो किसी बीमारी से पीडित हैं. ऐसे लोगों की तादाद 27 करोड के करीब बताई जा रही है.
बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसके बाद वैक्सीनेशन शुरू करने की तारीख पर अंतिम फैसला लिया गया है. सरकार का लक्ष्य अगले 6—8 महीने में 30 करोड वैक्सीन लगाने का है. आक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी और एस्ट्राजेनिका द्वारा पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड नामक वैक्सीन की 8 करोड डोज का स्टॉक पहले से कर लिया गया है. वहीं भारत बायोटेक की कोवोक्सीन भी पूरी तरह से इस्तेमाल के लिए तैयार है.