नईदिल्ली लीक्स… भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज पांच अगस्त शुक्रवार से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के चैपॉक मैदान में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं। इसके बावजूद भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है।
भारत आस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बुलंद हौसले के साथ अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड का मुकाबला करेगी। आस्ट्रेलिया से भारत ने सीरीज अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद ए ग्रेड के खिलाड़ियों की मदद से ही जीत ली थी, जिससे उसके हौसले ज्यादा बुलंद हैं। घरेलू पिच पर स्पिनरों से भी खासी मदद मिलेगी, जो इंग्लैंड को ज्यादा रास नहीं आती है।
दूसरी और इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 शून्य से मात देने के बाद बुलंद हौसले के साथ भारत आई है। कप्तान जो रूट जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। हरफनमौला बेन स्ट्रोक भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने इन दो खिलाड़ियों पर अंकुश लगा लिया तो पलटा भारता का ही ज्यादा भारी रहने के आसार हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी दावेदारी बढ़ी
आस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग भी इस टेस्ट सीरीज में ही होनी है। न्यूजीलैंड की टीम जून में होने वाली इस प्रतियोगिताके फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। अब नंबर दो और तीन के बीच इस सीरीजि में मुकाबला होगा। भारत यदि श्रंखला जीतता है तो जून में वह न्यूजीलैंड से टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मैदान में उतरेगा।