आगरालीक्स…युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी. यूपी पुलिस में नौकरी करने का मिल सकता है सुनहरा अवसर. 10 हजार के करीब पदों पर निकली भर्तियां.
9534 पदों पर मांगे आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये बड़ी खबर है. प्रदेश सरकार ने पुलिस में उपनिरीक्षक व समकक्ष पदों पर करीब 10 हजार भर्तियां निकाली हैं. उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुरुषों एंव महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस और पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन विभाग में द्वितीय अधिकारी के लिए कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदक एक अप्रैल 2020—21 से आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकेगा. 9534 पदों में से 3613 पद अनारक्षित हैं तो वहीं 902 पर ईडब्ल्यूएस और 2437 पद ओबीसी के हैं. इसके अलावा 1895 एससी और 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर संपर्क कर सकते हैं.