आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों को उमड़ी भीड़..दिव्य व अलौकिक दर्शन कर श्याम के जयकारों से गूंजता रहा परिसर…
खाटू श्याम जी किया गया विशेष श्रंगार व फूल बंगला
रंगभरनी चांदनी ग्यारस (एकादशी) के उपलक्ष्य में जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में विशेष मेवे के फूल बंगला का आयोजन किया गया। सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ ही खाटू नरेश के दिव्य व अलौकिक दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों को दर्शन के लिए देर रात 2 बजे तक श्याम बाबा के पट खुले रहे।


सतरंगी फूलों से सजाया मंदिर
रंगभरनी एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को सतरंगी फूलों व रोशनी से सजाया गया। शाम 4 बजे के बाद भक्तों की संख्या अधिक थी। दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पडा। वहीं कुछ भक्त घंटों मंदिर में बैठकर श्याम बाबा की अलौकिक छवि को निहारते रहे और कीर्तन करते रहे। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, विष्णु शर्मा, विशाल गोयल, अमित अग्रवाल, ऋषिक मांगलिक, रजत अग्रवाल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अनूप गोयल, संजीव अग्रवाल, मनीष बंसल, अतुल सिंथोलिया, राजेश सिंघल आदि उपस्थित थे।

ग्यारस चांदन की आई, भक्ता मिल ज्योत जलाई…
रात 10 बजे से श्याम बाबा के मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया। नरेश सैनी की भक्तिमय स्वरलहरियों पर भक्तों ने साथ दिया। ग्यारस चांदन की आई, भक्ता मिल ज्योत जलाई…, मेरे श्याम धनी का सारे जग में डंका बाजे…, मैं वारी जाऊं तेरी सूरत पे गिरधारी…, आज बिरज में होली रे रसिया…, श्याम बाबा को श्रंगार माने भावे हैं, खाटू बाबा का दरबार माने भावे है… जैसे भजनों पर भक्त खूब झूमे। शुक्रवार को मंदिर में शाम 7 बजे से इत्र की होली व शनिवार को फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा।