आगरालीक्स…आगरा में 26 अप्रैल तक शादियों पर रोक न लगाने की अपील. डीएम से किया अनुरोध, सीएम को लैटर
चेंबर ने किया आग्रह
कोरोना महामारी के लगातार केस बढ़ने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है. पूर्व में उद्यमी एवं व्यापारी सर्वाधिक प्रभावित हुए थे तथा पुनः अपने व्यापार को लेकर चिंतित हैं. साथ ही कुछ विवाह-शादियां जो निकट आ चुकी हैं और तैयारी पूरी हो चुकी है, उसके संबंध में भी सभी को चिंता व्याप्त हो रही है. इसी क्रम में चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा डीएम से यह आग्रह किया गया है कि 26 अप्रैल 2021 तक विवाह-शादियों पर रोक न लगाई जाए बल्कि विवाह शादियों में मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुपालन की कड़ाई से अनुपालन के निर्देश जारी किये जाएं. उन्होंने कहा कि चैम्बर प्रशासन को नियमों के अनुपालन कराने में सहयोग प्रदान करेगा. इस स्थिति से अवगत कराने के लिए सीएम को एक पत्र भेजा जायेगा.