आगरालीक्स…आगरा में रविवार को कोरोना का कोहराम..एक दिन में 448 नये केसों के साथ 4 लोगों की मौत…पढ़िए पूरी डिटेल
आगरा में कोरोना का कोहराम जारी है. रविवार को पाबंदियों के बीच भी रिकॉर्ड संक्रमित आगरा में मिले हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में 448 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. अप्रैल माह की शुरुआत से ही आगरा में कोरोना के कारण हालात खराब लगातार होते जा रहे हैं. रविवार को आगरा प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4 मौतें हुईं और 448 नये संक्रमित मिले. आगरा में अब एक्टिव केसों की संख्या 2288 हो गई है. इसके तहत अब आगरा में नाइट कफ्र्यू का समय रात आठ बजे से हो जाएगा जो कि अगले दिन सुबह सात बजे तक रहेगा. बता दें कि शासन से आदेश है कि जिस भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 2000 से ऊपर होंगे वहां नाइट कफ्र्यू एक घंटा पहले 8 बजे से शुरू हो जाएगा और एक घंटा देरी यानी सुबह 7 बजे तक रहेगा. आगरा में अब तक 13528 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से 11048 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं अब तक 192 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है.
मौतों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा
आगरा में मौतों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है. शनिवार को जहां तीन लोगों की मौत हुई तो वहीं रविवार को 4 लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड़ दिया. अप्रैल माह में ही अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.