आगरालीक्स…आगरा में हर रविवार को कोविड कर्फ्यू. अगले दो रविवार को जिले में 500 के करीब शादियां. पढ़ें किस तरह मैनेज कर सकते हैं सबकुछ…
शादियों पर फिर से कोरोना संकट
शादी एक ऐसा उत्सव है जिसे भव्य बनाने के लिए हर कोई अपनी सपने संजोता है. लेकिन कोरोना काल लोगों के इस सपने को पूरा नहीं होने दे रहा है. पिछलो साल लॉकडाउन के कारण कई लोगों ने अपनी शादियों को एक साल के लिए पोस्टपोन्ड कर दिया. लेकिन इस साल शादियों का सीजन शुरू होने से पहले फिर से कोरोना महामारी ने लोगों को तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर से शादियों पर संकट मंडरा रहा है. आगरा में कोरोना के बढ़ते केस के कारण रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके अलावा हर रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश है.
अगले दो रविवार को 500 से अधिक शादियां
शादियों का सीजन इसी सप्ताह से शुरू हो रहा है. 25 अप्रैल और दो मई को रविवार है और इन दो दिनों में आगराा में 500 से अधिक शादियां है. रविवार को कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग अभी से शादी को लेकर परेशान हैं. शादी में लोगों की अनुमति कम होने के कारण लोग समझ नहीं पा रहे कि रविवार को किस तरह की पाबंदियां होंगी और क्या—क्या कोविड नियम होंगे.
शादियां होंगी लेकिन नियमों के साथ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि रविवार को कोविड कर्फ्यू के दौरान शादियों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. लॉकडाउन वाले दिन शादी-विवाह हो सकेंगे। समारोह के दौरान मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग के साथ ही अन्य सावधानियां बरतनी होंगी. वैवाहिक कार्यक्रम में बंद स्थान पर 50 और खुले स्थान पर अधिकतम 100 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति होगी. इसके अलावा जितना हो सके रात आठ बजे से पहले ही कार्यक्रम खत्म कर लिए जाएं.
दिन में होंगी अधिक शादिया
आगरा में नाइट कर्फ्यू होने के कारण अधिकतर लोगों ने रात में शादी का प्लान ही केंसिल कर दिया है और अब उन्होंने दिन में ही शादी की सारी रस्में पूरी करने का प्लान बना लिया है. बारात से लेकर सारी रस्में अब दिन में ही होंगी. बारात में भी ज्यादा शोर नहीं होगा.