मथुरालीक्स…(11 May 2021 Mathura) मथुरा के प्राचीन झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में मंगलवार को चोरी. सात साधु मिले बेहोश. दानपात्र और तिजोरी में से नकदी व अन्य सामान गायब…
चोरी की बड़ी वारदात
मथुरा में मंगलवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. नौहझील थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन झाड़ी वाले मंदिर से बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह घटना की जानकारी हुई जब अन्य साधुओं ने मंदिर में सात साधुओं को बेहोश देखा और तिजोरी व दानपात्र को खुला पाया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोर यहां से तिजोरी में से चार लाख रुपये की नकदी व मोबाइल लूट ले गए हैं. पुलिस ने बेहोश साधुओं को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा है. लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी दंग रह गए. बतया जाता है कि चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी तोड़कर अपने साथ ले गए. बताया जाता है कि बेहोश हुए साधुओं के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया था जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. यह मंदिर प्राचीन है और इसकी दूर—दूर तक मान्यता है.