आगरालीक्स….(18 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना महामारी के बीच वृद्धाश्रम रह रहे वृद्धों को दिया खाद्यान्न सामिग्री. पढ़ें पूरी खबर
रोटरी क्लब ने वृद्धाश्रम को दिया खाद्यान्न
कोरोना और लाॅकडाउन के बीच गरीबों व असहायों की सेवा करना लोग अपना धर्म समझने लगे हैं। रोटरी क्लब ने भी इसके लिए अलग मुहिम छेड़ रखी है। पिछले दिनों आॅक्सीजन संकट में सहयोग के बाद अब रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के बैनर तले समाजसेवियों ने खाद्यान सामग्री वृद्धाश्रम में दान की। कोरोना महामारी के चलते हर कोई समस्या का सामना कर रहा है। सबसे अधिक गरीब व असहाय लोग प्रभावित हुए हैं। इस दौरान रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने कैलाश स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। क्लब 35 प्लस, स्मृति संस्था के सहयोग से वृद्धजनों के लिए खाद्य सामग्री दान की।
ये दिया सामान
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने रोटेरियन मोतीलाल जैन, राजेश सुराना, अंबरीश पटेल, डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. नीहारिका मल्होत्रा, रामभरोसी लाल अग्रवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट राजू सुराना, यादराम, राजीव द्विवेदी, समीर राना, शशि शिरोमणि, संजय गोयल, रोहित माथुर, अमिताभ, क्लब 35 प्लस कीं अशु मित्तल, अर्चना गर्ग, रानू अग्रवाल आदि के सहयोग से 500 किलो आलू, 50 किलो प्याज, 195 किलो अरहर दाल, 90 किलो मसूर दाल, 250 किलो चीनी, 05 टीन रिफाइंड व अन्य राहत सामग्री वृद्धाश्रम के अध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा को सौंपी। गौरतलब है कि वृद्धाश्रम में गौसेवा भी की जाती है। इसके लिए क्लब की ओर से 4015 किलो गौ चारा भी भेंट किया गया।