सहारनपुर से मुरादाबाद के लिए पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। रविवार रात को सहारनपुर स्टेशन से युवक माल वाहक डिब्बे में बैठ गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान जब रास्ते में डिब्बे को खुलवाने का प्रयास किया गया तो उसने माल वाहक डिब्बे का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद युवक ने माल वाहक डिब्बे में ही कपड़े की मदद से फांसी लगा ली। मुरादाबाद पहुंची ट्रेन में जब जीआरपी पुलिस ने दरवाजा खोला तो पाया की युवक दम तोड़ चुका था। ट्रेन में इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Leave a comment