आगरालीक्स….(5 June 2021 Agra) रिक्शे में रखी मोटर साइकिल. बोले—सौ रुपये के करीब है प्रति लीटर पेट्रोल के दाम…कहां से भरवाएगा आम आदमी..
यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन
आज यूथ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा के नेतृत्व में मधु नगर चौराहे पर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिस प्रकार 2014 से सरकार से पहले भाजपा ने नारा दिया था कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार भाजपा सरकार’ यह नारा पूरा विफल हुआ. लगतार रोज पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.
इस भाजपा सरकार ने आम जनता की व युवाओं की जेब पर डाका डालकर पेट्रोल वृद्धि के नाम पर जो लूट मचा रखी है, इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिक्शे में मोटरसाइकिल को रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांग की कि जब पूरे विश्व में इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर है तो फिर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान क्यों छू रही है. हिंदुस्तान के बहुत से शहरों में पेट्रोल 100 रुपये पार कर चुका है. सरकार व ऑयल कंपनियां ऐसा पेट्रोल में क्या डालकर दे रही है कि जिस के भाव 100 रुपये पार हो रहे हैं. सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल के दाम कम कर के जनता को राहत देनी चाहिए. सरकार आपदा में अवसर की तलाश रही है. यूथ कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. जब तक पेट्रोल और तेल के दाम कम नहीं होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीपक शर्मा यूथ कांग्रेस, हेमंत चाहर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, दीपक दीक्षित प्रदेश कोऑर्डिनेटर, तरुण सागर, अमित दीक्षित, दीपू पंडित आदि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे.