आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा में आखिरकार हो ही गई बारिश. सुबह से घने बादल छाए हुए थे. देर शाम जाकर बरसे.
आगरा में पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर रविवार ही बारिश का उपहार लेकर आया. एक सप्ताह पहले रविवार को ही मानसून की पहली बारिश आगरा में हुई थी. आज फिर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई थी हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी. बादल छा रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. लेकिन रविवार शाम को बारिश होने लगी. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है हालांकि कई इलाकों में अभी भी बूंदाबांदी की सूचना मिली है.