नईदिल्लीलीक्स…(29 July 2021 Agra News) टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बॉक्सर मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा।
हॉकी टीम
पुरुष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3—1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इसके अलावा पीवी सिंधु ने भी शानदार खेल दिखाते हुए महिला एकल प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन बॉक्सर मैरी कॉम कोलंबिया की इनग्रिट बेलेंसिया से हार गई हैं।
जबरदस्त मुकाबले में मैरी कॉम हारीं
भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम और कोलंबिया की इनग्रिट बेलेंसिया के पहले राउंड में जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें मैरी कॉम पिछड़ गई। लेकिन दूसरे राउंड में मैरी कॉम ने वापसी की लेकिन तीसरे राउंड में बेलेंसिया ने मैरी कॉम को हराकर जीत हासिल की।
तीरंदाजी में अतनु जीते
भारतीय तीरदांज अतनु दास ने कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को 6—5 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में मैडल हासिल करने की उम्मीद बढ़ा दी है। यह मुकाबला शूट आउट तक पहुंचा, जिसमें जिन्येक ओह ने 9 तथा 10 अंक का स्कोर कर जीत हासिल की।
बॉक्सर सतीश 4—1 से जीते
भारत के बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किग्रा के अंतिम 16 के मुकाबले में जमैका के रिकाडो ब्राउन को 4—1 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सतीश ने पहला राउंड 5—0, दूसरा और तीसरा 4—1 से जीता। इस जीत के साथ ही सतीश अंतिम 8 में पहुुंच गए हैं। यानी मैडल हासिल करने से महज एक जीत दूर।