आगरालीक्स…(2 August 2021 Agra News) आगरा में बारिश की फुहारों ने मौसम किया सुहाना. 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. 80KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं. जानें आगरा का तापमान
5 डिग्री तक कम रहा तापमान
आगरा में इस समय मौसम सुहाना है. रविवार रात से ही रिमझिम बारिश होती रही. सोमवार सुबह भी एक दो बार में बारिश की फुहारें पड़ती रहीं. इससे मौसम खुशनुमा बना रहा. हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट किया था हालांकि भारी बारिश तो नहीं हुई लेकिन रिमझिम बारिश कभी—कभी होती रही. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है. आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा जो कि 29.2 तक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.5 दर्ज किया गया.
आगरा सहित 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इधर आगरा सहित उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी व पश्चिमी यूपी में 24 घंटे में तेज बारिश के आसार, 80KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं.
इन 26 जिलों में मौसम का अलर्ट
प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर,कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, आगरा, औरैया, लखनऊ,बाराबंकी,लखीमपुर खीरी,बहराइच,गोरखपुर, महाराजगंज, प्रयागराज,फतेहपुर, अमेठी,रायबरेली,सीतापुर और सोनभद्र जिलों में बारिश की संभावना हैं.