आगरालीक्स(01st September 2021 Agra News)… माला पहनाई, फूल दिए, डांस किया और दूध भी पिलाया. बुधवार को जब कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे स्कूल पहुंचे तो टीचरों ने उनका कुछ इस अंदाज में अभिनंदन किया.
बुधवार को खुले स्कूल तो ऐसा रहा नजारा
कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल बुधवार को खुल गए। बच्चे जब सुबह स्कूल पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर एकदम से चकित रह गए। टीचर्स, उनके सीनियर ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया। टीचरों ने उन्हें माला पहनाई। छोटे—छोेटे बच्चों को फूल दिए। स्कूल हॉल में जब म्यूजिक बजाया गया तो टीचरों के साथ बच्चों ने भी जमकर डांस किया। हालांकि स्कूल संचालकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया। बच्चों को मास्क न हटाने को कहा गया। वहां पर बच्चों के हाथ समय समय पर सेनेटाइज भी कराए गए। स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि समय—समय पर क्लासों का सेनेटाइजेशन कराया जाएगा।
यहां बांटा गया दूध
बुढ़ान सैयद स्कूल में बच्चों का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया। जब वे स्कूल पहुंचे तो बच्चों को टीचरों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें दूध का गिलास दिया गया। ये देख बच्चे खुश हो गए।