आगरालीक्स …(Agra News 6th September )आगरा में नकली मोबिल आयल वाहनों पर डाला जा रहा है, पुलिस ने तीन किए अरेस्ट, 15 पेटी नकली मोबिल आयल जब्त।

आगरा में नकली मोबिल बनाया जा रहा है। सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने मीडिया को बताया कि नगला देवजीत स्थित रेलवे मैदान से रोशन मोहल्ला के यासीन शहीद नगर के समीर और जीन खाना के साहिल से 15 पेटी मोबिल आयल जब्त किया है। खाली डिब्बों की 27 पेटी जब्त की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छत्ता की पातीराम गली में नकली मोबिल आयल बनाया जा रहा था, इसे डिब्बों में भरकर नामी कंपनी के रैपर लगाकर बिक्री की जा रही थी।