नईदिल्लीलीक्स(06th September 2021)…सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, केंद्र सरकार नहीं कर रही हमारे फैसलों का सम्मान.
केंद्र सरकार पर की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर केंद्र सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की है। आला अदालत ने चेतावनी के स्वर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हमारे फैसलों का सम्मान नहीं किया जा रहा। हमारे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए।
नाराजगी जताई
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ और जस्टिस एल नागेश्वर राव की स्पेशल बैच ने सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को ट्रिब्यूनल में खाली पदों को भरने में देरी और ट्रिब्यूनल रिफाम्र्स एक्ट पारित करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
अब तक नहीं दिया जवाब
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि हमने पिछली बार भी पूछा था कि आपने ट्रिब्यूनलों में कितनी नियुक्ति की हैं। हमें बताया जाए कि अब तक कितनी नियुक्तियां हुई हैं।