एंटरटेनमेंटलीक्स. नुसरत जहां से पूछा बच्चे के पिता का नाम.भड़की नुसरत ने दिया ये करारा जवाब.
नुसरत जहां हुई ट्रोल
बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत (Nusrat Jahan)ने पिछले महीने बेटे को जन्म दिया था.उनको काफी बधाईयॉ भी मिली थी,वहीं दूसरी तरफ अब लोग यह जानना चाहते है कि नुसरत जहॉ के बेटे के पिता का नाम क्या है.हालांकी नुसरत ने खुल कर इस प्रश्न का जवाब मीडिया को दिया था कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी. बावजूद इसके बच्चे के पिता को लेकर किया जाने वाला सवाल नुसरत जहां का पीछा नहीं छोड़ रहा है.नुसरत इस बात को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है
ऐसे अपना बचाव करती नजर आई नुसरत
हाल ही में बुधवार को कोलकाता में एक इवेंट के दौरान नुसरत जहां से जब एक रिपोर्टर ने उनके पार्टनर और बच्चे के पिता के बारे में सवाल किया तो ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फिजूल का सवाल है.किसी से यह पूछना कि पिता कौन है, यह एक औरत के किरदार पर काला धब्बा लगाने जैसा है.इस प्रश्न पर नुसरत काफी भड़क गई थी और उन्होने इस तरह से प्रश्न का जवाब दिया.