Thursday , 6 February 2025
Home आगरा UP Udyog Vyapar Mandal honor Police persons in Agra #agranews
आगरा

UP Udyog Vyapar Mandal honor Police persons in Agra #agranews

आगरालीक्स.. आगरा में वारदात दर वारदात हो रही हैं तो पुलिस उनका अनावरण भी कर रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

आगरा में पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने तेजी से एक्शन लेते हुए दुर्दांत और इनामी अपराधियों को पकड़ और मुठभेड़ में मार गिरा कर समाज में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण रहे। समारोह का उद्घाटन आईजी आगरा परिक्षेत्र नवीन अरोड़ा ने किया। दीप प्रज्जवलन एसएसपी मुनिराज जी ने किया । विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी विकास कुमार और सीओ राजीव कुमार रहे। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ 23 अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मनित किया गया।
_समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण जी रहे। उद्घाटन आईजी आगरा परिक्षेत्र नवीन अरोड़ा ने करा। दीप प्रज्जवलन एसएसपी मुनिराज जी ने किया। जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, उनमें निरीक्षक अजय कौशल, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, अजय कुमार, सचिन धामा, ज्ञानेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, ऋषि कुमार, हरेंद्र सिंह, संदीप कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार, भानु प्रताप सिंह, अमित कुमार,अनूप कुमार, श्याम सिंह, हेड कांस्टेबल आदेश त्रिपाठी, प्रशान्त सिंह, करनवीर सिंह, तहसीन,अजीत कुमार, राजकुमार और शिवम कुमार शामिल रहे।


इस मौके पर एडीजी आगरा जोन ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि अपना काम पूरी ईमानदारी से करेगी और समाज में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी अधिकारियों को भी शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित रहे व्यापारियों मे पीपल मंडी अध्यक्ष कमल छाबड़िया, मनोज जादौन (प्रबंधक), कार्यक्रम संयोजक डॉ एस पी सिंह, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, ज़िला मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, महामंत्री दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष डी सी मित्तल शामिल हुए।
इसके अलावा एडवोकेट रमन लाल गोयल, मुरारी लाल गोयल (पेंट), सुधीर अग्रवाल, धन कुमार जैन (सर्राफा), राहुल अग्रवाल, अनूप कुमार गुप्ता, मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), बी डी अग्रवाल (पुष्पांजलि हाइट) आदि उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Cold storage owners in Agra increased the rates per bag. farmers worried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने प्रति बोरी रेट बढ़ाए. किसान परेशान…कलक्ट्रेट...

आगरा

Obituaries of Agra on 6th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 6 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: Agra Railway Division caught 17988 passengers in trains without tickets in January 2025…#agranews

आगरालीक्स…आगरा रेल मंडल ने जनवरी में 17988 यात्री बिना टिकट ट्रेन में...

आगरा

Agra News: Seven trees were cut without permission in a school in Agra. FIR filed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में बिना अनुमति के सात पेड़ काट डाले....