आगरालीक्स… आगरा में बिना नंबर की बाइक को सील करने पर भड़के एबीवीपी कार्यकर्ता, कमला नगर थाना घेरा, मामला गर्माने पर एबीवीपी कार्यकर्ता की बाइक चालान कर छोड़ दी गई।
आगरा के कमला नगर में बुधवार को दरोगा जितेंद्र सिंह चेकिंग कर रहे थे, उन्होंने बिना नंबर की पकड़ ली, पूछने पर बाइक सवार ने बताया कि नई बाइक खरीदी है इसलिए नंबर नहीं हैं। जब बाइक का मीटर देखा गया तो वह कई हजार किलोमीटर चली हुई थी, दरोगा ने बाइक सील कर दी।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घेरा कमला नगर थाना
बाइक सवार एबीवीपी कार्यकर्ता था, बाइक सील होने पर उसने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बुला लिया, इसके बाद हंगामा होने लगा। एसपी सिटी विकास कुमार पहुंच गए, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। बाइक चेक की गई तो उसका पंजीकरण मोहित के नाम से था, मामला गर्माने पर चालान कर बाइक को छोड़ दिया गया।