आगरालीक्स…(26 September 2021 Agra News) अपने वाहन में लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट. 30 सितंबर है आखिरी डेट. नहीं लगवाने पर हो सकता है इतने का चालान…यहां से हो रही शुरुआत
पांच हजार रुपये का होगा चालान
अगर आपने भी अभी तक अपने वाहनों में high security registration plate (HSRP) नहीं लगवाई है तो जल्द ही लगवा लें. इसके लिए आप अभी 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप 30 सितंबर तक ऐसा नहीं करते हैं तो ये आपको भारी पड़ सकता है. यूपी सरकार की ओर से high security registration plate (HSRP) न लगाने पर आपके वाहन का चालान किया जा सकता है और ये चालान 5 हजार रुपये तक का हो सकता है. बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से उत्तरप्रदेश में बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर अब सख्ती करने जा रहा है. पहले इसकी डेडलाइन 15 अप्रैल रखी गई थी लेकिन कोविड के कारण इसको बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया था. लेकिन अब इसके आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं है.
गाजियाबाद से हो रही शुरुआत
वैसे तो पूरे प्रदेश में 30 सितंबर इसकी लास्ट डेट हैं, लेकिन सख्ती बरतने का काम सबसे पहले गाजियाबाद में शुरू किया जा रहा है. एक अक्टूबर से यहां पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगवाने वाले वाहनों का चालान काटा जाएगा और इसकी रकम 5000 रुपये होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों ने हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया होगा तो उन पर चालान की कार्रवाई नहीं होगी, इसलिए सभी को बचे हुए दिनों के भीतर ही प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए.