A case of disproportionate assets was filed against the retired Principal Assistant of RTO# agra news
आगरालीक्स…आय से 91 फीसदी अधिक खर्च किए. फंस गए आरटीओ के रिटायर्ड प्रधान सहायक. हरीपर्वत थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
आगरा में आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरटीओ के रिटायर्ड प्रधान सहायक फंस गए हैं. एंटी करप्शन टीम ने उनके खिलाफ जांच में आय से अधिक संपत्ति पाई है. जांच के बाद शासन के निर्देश पर थाना हरीपर्वत में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार फिलहाल आगरा की लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले होतीलाल शर्मा मथुरा के मांट के रहने वाले हैं. होतीलाल शर्मा आरटीओ से रिटायर्ड प्रधान सहायक हैं. उनके खिलाफ शासन में आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत की गई थी. शासन से जांच के आदेश पर एंटी करप्शन टीम ने उनके खिलाफ छह दिसंबर 2020 को जांच शुरू की.
आय से अधिक खर्चा
एंटी करप्शन टीम ने जांच में पाया कि चेक अवधि में होतीलाल शर्मा की आय वैध और करीब एक करोड 04 लाख हुई लेकिन इस चेक अवधि में उनके द्वारा दो करोड से अधिक खर्चा किया गया जो कि आय से 91.28 फीसद अधिक था. टीम ने अधिक खर्चा का ब्यौरा मांगा लेकिन होतीलाल शर्मा कुछ पेश नहीं कर पाए. ऐसे में टीम ने शासन के निर्देश पर थाना हरीपर्वत में होतीलाल शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना हरीपर्वत इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.