नईदिल्लीलीक्स..छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत। कई घायल। बांका में बारातियों की बस एचटी लाइन से टकराई, आठ झुलसे
तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में के रहने वाले लगभग 25-30 लोग एक पिकअप ( मिनी ट्रक ) से एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। कठिया गांव के पास तड़के तेज गति से जा रही पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी।
नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत, 22 घायल
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बांका में बाराती बस दुल्हन विदा कराकर लौट रही थी
बांका में एक बस पर सवार कई बाराती हाइटेंशन बिजली की तार के चपेट में आकर झुलस गए। बांका के बेलहर थाना क्षेत्र बारात लौट रही थी, कुछ लोग बस में ऊपर बैठकर सफर कर रहे थे।
छत पर बैठे बाराती हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए
बस के ऊपर बैठे लोग इस दौरान हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गए। हादसे में आठ लोग झुसल गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।