फिरोजाबादलीक्स…अवैध हथियारों के साथ पकड़े बदमाश ने काट ली खुद की जीभ. जेल भेजने से पहले मेडिकल कराने ले गई थी पुलिस, तभी खुद को कर लिया लहूलुहान….
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी बदमाश ने अपनी जीभ काटकर खुद को लहूलुहान कर लिया. यह घटना तब हुई जब पुलिस उसको मेडिकल कराने के लिस सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहंची थी. घयल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
शुक्रवार रात को पकड़ा था बदमाश
थाना उत्तर पुलिस ने शुक्रवार रात को सत्यनगर में रहने वाले मानिकचंद को अवैध असलाह के साथ अरेस्ट किया था. शनिवार को जेल भेजने से पहले सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल कराने के लिए भेजा था लेकिन यहां आरोपी ने जेल जाने के डर से अपने ही दांतों से खुद की जीभ काट ली.इससे आरोपी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद वहीं भर्ती करा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर है और वह कई बार इस तरह के कृत्य कर चुका है. उस पर अवैध असलाह,चरस, गांजा सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं. वहीं आरोपी की पत्नी चित्रा ने ने बताया कि पुलिस घर के पास स्थित शराब ठेके से उसके पति को उइाकर ले गई. पुलिस जबरन उसके पति को असलाह के साथ पकड़ने के आरोप में फंसा रही है.