आगरालीक्स…मोबाइल पर बात करते समय ट्रैक पार कर रहा था युवक. मालगाड़ी की चपेट में आया. दोनों पैर और एक हाथ कटा…
मथुरा में एक युवक के मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. युवक मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था लेकिन यहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. युवक के दोनों पैर और एक हाथ कट गया है. गंभीर हालत में उसे आगरा रेफर किया गया है.
ये है मामला
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नौ के पास यह हादसा हुआ है. जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई. पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर होने पर आगरा रेफर किया गया है. घटनास्थल पर मिले मोबाइल के आधार पर घायल युवक की पहचान शैलेंद्र यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी चौका बाद थाना गोविंदपुरी जिला ललितपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. युवक के परिजन भी आ गए हैं. उसकी हालत बेहद गंभीर है.