अलीगढ़लीक्स…थाना चंडौस के गांव अमृतपुर में बच्चों के विवाद में एक युवक की हमलावरों ने पीटकर हत्या कर दी। आरोपी फरार।
बच्चों के बीच मामूली विवाद हो गया था
गांव अमृतपुर निवासी कलुआ उर्फ कालीचरन पुत्र हुकम सिंह के बच्चों का पड़ोसी बच्चों से विवाद हो गया था। हमलावरों ने देर रात कलुआ पर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
पत्नी और बेटी को भी पीटकर घायल किया
पत्नी सोनू देवी व बेटी खुशबू बचाने आई तो मां बेटी को भी बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मां बेटी कार के नीचे जाकर छुप गई और अपनी जान बचाई।
पुलिस अस्पताल ले गई, मृत घोषित किया
सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी घर से फरार हैं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।