आगरालीक्स…(29 August 2021 Agra News) आगरा में आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा संकल्प यात्रा. मनीष सिसौदिया बोले—उत्तर प्रदेश में एक नाकारा सरकार विज्ञापन के दम पर चल रही है…
आम आदमी पार्टी तिरंगे के नीचे खड़े हर जाति धर्म के लोगो को अच्छी शिक्षा देने की गारंटी की बात करती है मनीष सिसोदिया
403 विधानसभा सीटों पर तिरंगा संकल्प यात्रा निकालकर योगी सरकार की नाकामियों को जनता को बताएंगे आप कार्यकर्ता संजय सिंह सांसद
जीआईसी से हुई शुरू संकल्प यात्रा
आम आदमी पार्टी आगरा की संकल्प यात्रा का आयोजन जीआईसी फिल्ड से शुरू होकर सुभाष पार्क राजा मंडी से होकर हरीपर्वत से होकर शहीद स्मारक पर शहीदों पर माल्यापर्ण कर समापन किया गया इस तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, विधायक सुरेंद्र सिंह, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष फैजल वारसी, आगरा प्रभारी नूर सिद्धककी, जिला अध्यक्ष बनै सिंह पहलवान, मीडिया प्रभारी अनमोल बंसल, गौरव अरोड़ा, अशोक धनगर, रमजान अब्बास, प्रेम सिंह, के के निगम, शिखर चतुर्वेदी, आरआर ऐस सेंगर, दिलीप बंसल, जेके गुप्ता, विनीश बंसल, सलमान, कपिल वाजपेयी, प्रियंका शर्मा, लक्ष्मी चौधरी, भगवान दास, नरेंद प्रताप, गोरेलाल, दिशा माहौर, रश्मि रानी, उमेश सूरी, रोमी बाल्मीकि, राजकुमार भारती, भानू प्रताप, सौरव सिंह आदि लोग मौजूद रहे.