Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Abhishek Bachchan said in Agra after completed ‘Dasvi’ shooting shedule – Bunty did not try to sell the Taj Mahal
आगरालीक्स…आगरा में अभिषेक बच्चन बोले—बंटी ने नहीं की ताजमहल बेचने की कोशिश. आगरा से खत्म हुई दसवीं की शूटिंग
लखनऊ में होगी अब शूटिंग
आगरा में पिछले कई दिनों से चल रही फिल्म दसवीं की शूटिंग खत्म हो गई है. अब फिल्म का दूसरा शेड्यूल लखनऊ में शूट किया जाएगा. अभिषेक बच्चन ने जाते समय अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगरा में फिल्म् की शूटिंग का जिक्र अपने ही अंदाज में किया. उन्होंने आगरा के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार बंटी ने ताजमहल बेचने की कोशिश नहीं की है.
आगरा के सेंट्रल जेल में हुई शूटिंग
अभिषेक बच्चन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म् दसवीं की शूटिंग आगरा के सेंट्रल जेल में हुई है. फिल्म का काफी हिस्सा सेंट्रल जेल में शूट किया गया है. इसके अलावा बेलनगंज में भी खुली जीप में अभिषेक बच्चन फिल्म में वोट मांगते हुए सीन शूट कर चुके हैं.
bachchanVerified
Not a bad view to wake-up to every morning!
Thank you Agra for being so beautiful. Till next time.
#tajmahal#wahtaj#dasvi#schedulewrap#incredibleindia#NoBuntyDidntTryAndSellTheTaj 😉🤣