Student organisations create ruckus in Agra university #agranews
आगरालीक्स(22 July Agra News)। एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), एनएसयूआई समेत अन्य छात्र संगठनों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। नारेबाजी की। कार्यकर्ता गेटों पर चढ़ गए।
जुलूस निकाला
छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विवि में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता पालीवाल पार्क से जुलूस निकालते हुए विवि पहुंचे। विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश था कि कुछ कार्यकर्ताओं ने विवि में तालाबंदी की कोशिश की। यह देख विवि कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो ऐसे ही प्रदर्शन किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक को दिया था ज्ञापन
पदाधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की थी। उन्हें छात्रों की समस्याओं के बारे में बताया था। ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के सुलझाने की मांग की थी। यह भी कहा था कि अगर छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो एबीवीपी प्रदर्शन करेगी।
एनएसयूआई ने भी दिया धरना
विवि के अंदर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। छात्रों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता कार्यालय के गेट के बाहर नारेबाजी करने लगे। वे विवि अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे छात्रों के लिए एनएसयूआई लगातार प्रदर्शन कर रही है। उसी के लेकर विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसीलिए फूटा गुस्सा
पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भी एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। छात्र कोरोना काल में भी समस्याएं लेकर विवि आ रहे हैं। विवि अफसरों की कार्यप्रणाली के कारण समस्याएं नहीं सुलझ रही हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सभी गुरुवार सुबह पालीवाल पार्क के पास एकत्रित हुए। वहां से विवि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि पहुंचे। वहां गेट बंद होने पर कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए। कुछेक ने अंदर जाने का प्रयास किया तो गार्ड ने रोक दिया।
ज्ञापन में ये बताई थी समस्याएं
लॉ की परीक्षा तिथि पर जल्द फैसला हो
परीक्षा फार्म की वेबसाइट खोली जाए
बीएएमएस की परीक्षा की समस्या का समाधान हो
परीक्षा केंद्र मानकों के अनुरूप तैयार हो