आगरालीक्स…आगरा मंडल में एक और बड़ा एक्सीडेंट. रोडवेज बस ने कार और आटो रौंदा. मां—बेटे सहित 5 की दर्दनाक मौत…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में आज दोपहर को भीषण सड़क हादसा हुआ है. आज दोपहर रोडवेज की एक बस ने कार और आटो को चपेट में लेकर टक्कर मार दी. हादसे में मां—बेटे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जबकि छह लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
आज दोपहर रोडवेज की एक बस एटा की तरफ जा रही थी. थाना रजावली के अदिति गार्डन मैरिज होम के पास बस ने एक ग्रेजा कार और आटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि आटो के परखच्चे उड़ गए और भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया है. हादसे में मां बेटे सहित पांच लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं.
इन लोगों की हुई मौत
आटो सवार अनिल पुत्र राजपाल
सपना पत्नी रामनरेश
रेनू पत्नी सुनील,
रेने का 7 साल का बेटा
मोनू पुत्र नैकसे
आटो सवार तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं कार सवार शशि मोमर, हिमांशु तोमर, नेहा व रवि घायल हुए हैं. यह सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.