Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Agra News: Agra’s Sudhir Filling Station, Indian Oil Petrol Pump celebrated 50 years, employees honoured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस पेट्रोल पंप को 50 साल पूरे हुए. सबसे पुराने कर्मचारियों को मिला विशेष सम्मान. लकी ड्रा पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
रुनकता स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन, इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ति समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल डिविजनल हेड जाहिद सईद ने सुधीर फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर सुधीर कुमार अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं। सिद्धार्थ व सचिन अग्रवाल ने पुष्प भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर लकी ड्रॉ में मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, ठंडे पानी का कैम्फर विजेता कर्मचारियों को वितरित किए गए। सुधीर फीलिंग स्टेशन के सबसे पुराने कर्मचारी, खजानी सिंह का जाहिद सईद द्वारा विशेष सम्मान किया गया। अन्य कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।
सुधीर ने अपने सहयोगियों, पुराने ग्राहकों, पंप के कर्मचारियों, कंपनी के अधिकारियों और विशेषकर अपनी पत्नी श्रीमती सुमन अग्रवाल को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडियन ऑयल के अधिकारी, राजन किशोर, अमित त्रिवेदी, अनुराग अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, जगतनारायण शर्मा, सौदान सिंह, सुमन अग्रवाल (पत्नी), सिद्धार्थ और सचिन (पुत्र), पारिवारिक सदस्य, पेट्रोल पंप के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।