आगरालीक्स…दर्दनाक एक्सीडेंट में दो छात्रों सहित तीन की मौत, मथुरा—वृंदावन दर्शन कर के लौट रहे थे, फिरोजाबाद में अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लेकर रौंदा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है. मथुरा—वृंदावन दर्शन करके लौट रहे दो छात्रों और एक अध्यापक की बाइक को अज्ञात वाहन ने चपेट में लेकर रौंद दिया. हादसे में तीनों की मौत हो गई. सूचना पर अन्य दोस्त व परिजन पहुंच गए हैं. हादसा मक्खनपुर थाना के नए बाईपास पर घुनपई के सामने हुआ हे.
ये हैं मृतकों के नाम
23 वर्षीय सचिन पुत्र भवानी शंकर निवासी समरिया जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश
21 वर्षीय उपेंद्र रावत पुत्र सुख रावत निवासी मोहल्ला बनवारी रावत जिला ग्वालियर
28 वर्षीय प्रमोद पुत्र अजब सिंह निवासी अरूरी जिला ग्वालियर
इनमें सचिन और बनवारी एसएस मेमोरियल एजुकेशनल इटावा में बीएससी एजी के छात्र थे तो वहीं प्रमोद अध्यापक पद पर तैनात थे. थाना पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और परिजनेां को सूचित कर दिया गया है.