आगरालीक्स… आगरा आए एक्टर सुनील शेटटी ने तीन साल से स्क्रीन से गायब थे, उनके पिता की बीमारी से तीन साल पहले मौत हो गई थी, इसके बाद से वे अभिनय से दूर रहे। सुनील शेट्टी ने कहा कि उनके पिता वीरप्पा शेट्टी का देहांत हुआ है। कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति की चर्चा की और बताया कि उनसे मिलकर उन्हें अपने पिता की याद आ गई। सुनील ने कहा कि उनकी बातें सुनकर मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरे पिता मुझे कोई सीख दे रहे हों। बस इतना कहते ही वे तमाम मीडिया वालों के सामने अपने आंसू रोक नहीं सके। एक होटल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्टर सुनील शेटटी ने कहा कि अगस्त में उनकी मूवी आ रही है, एक सवाल के जवाब में कहा कि रोमांटिक रोल करने की उनकी उम्र नहीं रही।
सब बाहूबली
एक्टर सुनील शेटटी ने कहा कि बाहुबली में सब बाहुबली है, उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट अच्छा हो तो वह सफल हो जाता है।
‘इंडियाज असली चैंपियन… है दम’ करेंगे होस्ट
नील शेट्टी जल्द ही रियलटी शो ‘इंडियाज असली चैंपियन… है दम’ होस्ट करते नजर आएंगे। सुनील करीब तीन साल बाद स्क्रीन पर नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें आपको सुनील का नया अवतार देखने को मिलेगा।
Leave a comment