Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
ADA, Agra Property department clerk suspend #agra
आगरालीक्स… आगरा में एडीए के संपत्ति विभाग के बाबू को किया निलंबित, एडीए में आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में घिरे हैं बाबू।
आगरा में एडीए के बाबुओं की मिलीभगत से शास्त्रीपुरम, ताजगंज सहित अन्य योजनाओं में भूखंड और मकानों पर कब्जे कर लिए गए। एडीए को इन जमीनों के बारे में पता ही नहीं था, सख्ती करने के बाद दस्तावेज खंगाले गए। इसके बाद जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। एडीए 125 करोड़ रुपये के भूखंड और भवन से कब्जा मुक्त करा चुका है।
बाबू किया निलंबित
एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के अनुसार, संपत्ति विभाग के बाबू नासिर खान को कई बार संपत्तियों की फाइलों के दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया, नोटिस दिया गया। मगर, बाबू द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, बाबू नासिर खान को निलंबित कर दिया है और जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।