ADA will Take loan of Rs 500 crore for new township in Agra #agra
आगरालीक्स…( News Township in Agra ) आगरा में नई टाउनशिप के लिए एडीए 500 करोड़ रुपये का कर्ज लेगा।
ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर जमीन की खरीद के लिए एडीए को 800 करोड़ रुपये मुआवजा देना है इसमें से 300 करोड़ रुपये शासन से मिलेगा। शेष 500 करोड़ रुपये एडीए को खुद जुटाया है, इसके लिए एडीए कर्ज लेने के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक, आवास एवं शहरी विकास निगम यानी हुडको सहित अन्य संस्थानों से वार्ता कर रहा है।
आगरा में ककुआ भांडई के पास 138 हेक्टेयर में नई टाउनशिप तैयार की जा रही है, इसके लिए 150 करोड़ की किस्त एडीए को शासन से मिल गई है। पहली किस्त मिलने के बाद एडीए ने किसानों से जमीन खरीदना शुरू कर दिया है। मगर, 138 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए एडीए को 800 करोड़ रुपये मुआवजा देना होगा। इसमें से शासन से 150 करोड़ रुपये की एक और किस्त मिलेगी, इससे एडीए को शासन से 300 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।
1100 करोड़ में विकसित होगी नई टाउनशिप
आगरा में नई टाउनशिप की जमीन खरीद पर 800 करोड़ खर्च होंगे, इसके बाद बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए एडीए को 300 करोड़ रुपये और खर्च करने होंगे, ऐसे में एडीए द्वारा 500 करोड़ का लोन लेने के लिए कई वित्तीय संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है।