आगरालीक्स…आगरा के माही इंंटरनेशनल स्कूल में हुआ एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट 2025. 1224 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा…
माही इंटरनेशनल स्कूल में माही एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा III से IX एवं XI में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनके शैक्षिक सफर को एक नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
आगरा के विभिन्न स्कूलों के 1224 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। यह उनके ज्ञान और सफलता की ओर बढ़ते कदमों को दर्शाता है। 1 घंटे 30 मिनट की इस परीक्षा में MCQ आधारित प्रश्न पूछे गए, जो उनके वर्तमान कक्षा के विज्ञान/EVS, गणित, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी पर आधारित थे। साथ ही, जनरल एप्टीट्यूड और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न भी शामिल किए गए, जिससे उनकी तर्कशक्ति और सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ावा मिल सके।
प्रतिभागियों के उत्साह को प्रोत्साहित करने के लिए सभी छात्रों को फ्री किट पाउच प्रदान किए गए। इसके अलावा, छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए नि:शुल्क जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिससे यह दिन और भी यादगार बन गया। कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100% तक की छात्रवृत्ति अथवा स्टडी टेबल-चेयर सेट, थर्मोस्टील वाटर बॉटल और लंच बॉक्स, या ट्रैवलिंग बैग जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। माही इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन श्री संजय अग्रवाल जी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया और बताया कि परीक्षा का परिणाम 7 फरवरी को स्कूल की वेबसाइट www.mahischool.ac.in पर घोषित किया जाएगा।