आगरालीक्स…. आगरा के मिशनरी स्कूलों में एलकेजी में प्रवेश के लिए फॉर्म मिलने लगे हैं। देखे किस कॉलेजों में कम मिलेंगे फॉर्म, क्या है प्रक्रिया
सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज में मिल रहे फॉर्म
सेंट एंथनीज में एलकेजी में प्रवेश के लिए शुक्रवार से पफॉर्म मिलने लगे हैं यह दो दिन और मिलेंगे। पहले दिन पफॉर्म लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही।
एलकेजी में प्रवेश के लिए बालिका की उम्र 31 मार्च 2017 को चार वर्ष होनी चाहिए। 28 नवंबर से पांच दिसंबर तक मीटिंग की प्रक्रिया चलेगी। मीटिंग दौरान अभिभावकों को बच्चे का ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट लाना जरूरी है। प्रवेश फार्म स्कूल में ही भरना है और उसी दिन स्कूल में जमा करना है।
सेंट फेलिक्स के फार्म छह और सात नंबर को मिलेंगे फॉर्म
सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल के फार्म छह, सात नंवबर को सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक वितरित होंगे, स्कूल प्रशासन ने चार काउंटर बनाए हैं। पहले दिन छह नवंबर को चारों काउंटर पर फार्म मिलेंगे, जबकि दूसरे दिन सात नवंबर को फार्म का वितरण केवल दो काउंटर पर होगा। फार्म जमा करने के लिए अभिभावकों को दो दिन दिए जाएंगे।
आठ और नौ नवंबर को जमा होंगे फॉर्म
आठ, नौ नवंबर को सुबह ग्यारह से एक बजे तक फार्म जमा होंगे। जन्म प्रमाण पत्र की हॉस्पिटल से सत्यापित की गई प्रति तथा नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। बच्चे का माता-पिता के साथ लेटेस्ट फोटोग्राफ भी फार्म पर लगाना होगा। एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही फार्म दिया जाएगा। बच्चे की उम्र एक अप्रैल 2017 को तीन साल होनी चाहिए। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों की उम्र एक अप्रैल 2017 को दो साल नौ माह से लेकर को तीन वर्ष आठ माह तक होगी, वे भी फार्म भर सकते हैं।
सेंट कॉनरेडस के जनवरी में आएंगे फॉर्म
सेंट कॉनरेडस में प्रवेश के लिए जनवरी में फॉर्म वितरित किए जाएंगे। अभी कॉलेज प्रशासन ने तिथि घोषित नहीं की है।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment