आगरालीक्स… आगरा के भावना एस्टेट, सिकंदरा स्थित बचपन और एकेडेमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल की दोनों यूनिट में सत्र 2025—26 के लिए एडमिशन शुरू. जानें स्कूल की खासियत
आगरा के भावना एस्टेट, सिकंदरा स्थित बचपन और एकेडेमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल की दोनों यूनिट में सत्र 2025—26 के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बचपन और एकेडेमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल आगरा का एक जाना पहचाना स्कूल है. विद्यालय की ब्रांड अम्बेसडर प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी मिस. सान्य नेहवाल हैं आगरा के भावना एस्टेट, सिकंदरा स्थित इस स्कूल में बच्चों की एजुकेशन के साथ इम्प्रूवमेंट पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है.
स्कूल सभी विद्यार्थी के लिए नेशनल स्तर के कार्यक्रम- जैसे ABCD डांस कम्पटीशन, AHPS मेगा कम्पटीशन, बचपन एंड ए.एच.पी.एस. ओलिंपियाड, नेशनल नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम, बोर्न टू विन, स्टार्टअप डिकोड, कार्रिएर काउंसिलिंग प्रोग्राम, में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है.
इसके अलावा संस्थान में एक्सीलैंट टीचर, एक्सीलैंट एकेडमिक्स, लर्निंग टूल्स, रोबोटिक्स, अबेकस व् वैदिक मैथ के साथ एजूकेशन पर ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा बच्चों के लिए समय—समय पर मनोरंजक और खूलकूद जैसी एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं.
एडमिशन के लिए संपर्क करें
भावना एस्टेट, सिकंदरा, आगरानौकरियां मेला
8194067777, 9917573920
कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर आगरा
8868844449, 9917573920
सेक्टर-12, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा, आगरा
9917573920
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2025/02/BACHPAN-AHPS-ADSII-3-copy.jpg)