ADRDE, Agra Prepared Parachutes will land Gaganyaan Crew Module, Trail today #agra
आगरालीक्स… आगरा में तैयार किया गया पैराशूट गगनयान के क्रू मॉड्यूल को उतारेगा। अंतरिक्ष में भारत के छलांग लगाने का आज महत्वपूर्ण दिन।
एडीआरडीई, आगरा के निदेशक मनोज कुमार के निर्देशन में साइंटिस्ट की टीम ने गगनयान के क्रू मॉड्यूल को वापस लाने के लिए पैराशूट सिस्टम तैयार किया है।
मॉड्यूल को वापस लाना गगनयान मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके कई परीक्षण हो चुके हैं, अब शनिवार को श्री हरिकोटा से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को अलग करने और उसे समुंद्र में उतारने के लिए आज सुबह परीक्षण होगा।
10 पैराशूट के पाइरो सिस्टम से उतारा जाएगा क्रू मॉड्यूल
श्री हरिकोटा से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को अलग का शनिवार सुबह ट्रायल होगा। इसमें 3.1 गुणा 2.97 मीटर के क्रू मॉड्यूल जिसका वजन 4520 किलोग्राम है इसे 10 पैराशूट के पाइरो सिस्टम से बंगाल की खाड़ी में तट से 10 किलोमीटर की दूर उतारा जाएगा। 16.6 किलोमीटर की हाइट पर पैराशूट खुलेंगे। नाविक जीपीएस सिस्टम से लैस क्रू मॉड्यूल को नौसेना खोजेगी।