आगरालीक्स…(16 October 2021 Agra News) आगरा के लिए 4 दिन बाद कोरोना से राहत की खबर आई है. प्रशासन ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
शनिवार को नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
आगरा में पिछले 4 दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से थोड़ी चिंता की बात हुई थी लेकिन शनिवार को प्रशासन ने जो अपडेट जारी किया है वो राहत की खबर लेकर आया है. प्रशासन की अपडेट के अनुसार शनिवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है बल्कि आगरा में एक मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर भी गया है. प्रशासन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3469 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें कोई भी मरीज नहीं पाया गया. #Agra में अबतक 25763 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25301 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. आगरा में इस समय केवल 4 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक कोरोना से 458 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन के अनुसार आगरा में अब तक 1854822 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. रिकवरी प्रतिशत 98.20 प्रतिशत है. आगरा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से राहत है लेकिन फिर भी बचाव के साथ रहना ज्यादा सही होगा.