खंदौली, आगरा के गांव उस्मानपुर में छह महीने पहले एक कुए के पास धड मिला था। मिश्री का नगला निवासी परिजनों ने धड की शिनक्स बबलू के रुप में करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, इसी बीच थाना खंदौली में एक पत्र पहुंचा, जिससे खलबली मच गई। पत्र में लिखा था कि बबलू जिंदा है, जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वह कोई और है। इस पर पुलिस ने बबलू के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुल गया। इंस्पेक्टर लालता प्रसाद ने बताया कि बबलू ने उस्मानपुर निवासी बंटू की हत्या कर उसका सिर और हाथ काटकर कुए में फेंक दिए थे, जबकि धड कूए के पास खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने कुए से क्षत विक्षत हाथ निकाल लिए और सिर के लिए कुए में तलाश की जा रही है।
Leave a comment