Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
katiya karu fame Harshdeep Kaur ties knot with best friend Mankeet Singh
28 वर्षीय हर्षदीप ने ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ इस खुशी को साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया कि अपने सबसे अच्छे दोस्त से मैंने शादी कर ली है। आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए हमें। हर्षदीप ने ट्विटर पर फेरे लेते हुए अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है।
इस मौके पर हर्षदीप ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था, जबकि मनकीत तस्वीर में एक सफेद शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हर्षदीप ने बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने इक ओंकार (रंग दे बसंती), हीर (जब तक है जान) और कबीरा (ये जवानी है दीवानी) गानें भी गाए हैं।