आगरालीक्स(13th September 2021)… इंस्टाग्राम से सुर्खियों में आई लेडी कांस्टेबल की नौकरी तो गई. अब पुलिस विभाग को देने होंगे डेढ़ लाख रुपये. विभाग ने दिया नोटिस. अब कर रहीं रुपयों का इंतजाम.
डेढ़ लाख रुपये जमा करना होगा
इंस्टाग्राम पर रील डाउनलोड कर सुर्खियों में आई लेडी कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा रविवार को मंजूर कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस विभाग ने उनको डेढ़ लाख रुपये का नोटिस भेजा है। उन्होंने बताया कि इस्तीफा रविवार को स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद विभाग ने उन्हें 1़.52 लाख रुपये देने को कहा है। इससे वह अचंभें में पड़ गईं। कारण पूछने पर उन्हें बताया गया कि यह रुपया ट्रेनिंग के दौरान हुए खर्च की भरपाई के लिए है।
अब कर रहीं रुपयों का इंतजाम
उन्होंने बताया कि अब वह रुपयों का इंतजाम कर रही हैं। दरअसल, नोटिस में कहा गया है कि महिला आरक्षी की आयु व सेवा अवधि सेवानिवृत्ति की परिधि में नहीं आती है। ऐसे में ऐच्छिक सेवानिवृत्ति किया जाना संभव नहीं है।
ऐच्छिक सेवानिवृत्ति देने का किया था अनुरोध
प्रियंका मिश्रा कानपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति देने को कहा था लेकिन नियम के अनुसार यह संभव नहीं था। क्योंकि न तो उनकी आयु 45 साल थी और न ही उनकी सेवा के 20 साल पूरे हुए थे। इन दोनों में से कुछ भी पूरा करने के बाद तीन महीने पहले ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है।
एमएएम गेट थाने में तैनात थीं
प्रियंका मिश्रा आगरा के थाना एमएम गेट पर तैनात थीं। 24 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील अपलोड की थी। इसमें पुलिस यूनिफार्म में रिवॉल्वर लेकर वह यह कहते हुए दिखाई दे रही थीं कि पंजाब, हरियाणा तो बेकार ही बदनाम है, रंगबाजी देखनी है तो आओ कभी उत्तर प्रदेश में। इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।