![death](http://agraleaks.com/wp-content/uploads/2015/04/death-150x150.jpg)
शुक्रवार दोपहर में रिश्तेदार शोक व्यक्त करने आए थे। इसी बीच डाकिया पहुंचा और ¨सडीकेट बैंक शाखा बलदेव का लिफाफा परिजनों को दिया। रिश्तेदारों ने समझा कि लिफाफे में मुआवजे का कोई दस्तावेज होगा। मगर, जब इबारत पढ़ी तो होश उड़ गए। लिखा था कि यदि लोन की रकम जमा नहीं की तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। घर कुर्क किए जाने की बात सुनकर पत्नी बेहोश हो गई और बच्चे बिलखने लगे। रिश्तेदारों ने अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कहकर सांत्वना दी।
सिंडीकेट बैंक की बलदेव शाखा के प्रबंधक प्रमोद कुमार स्वामी का कहना है कि बैंक ने बकाएदार किसानों को जनरल नोटिस जारी किए थे। इसी के तहत किसान हरीचंद के घर नोटिस चला गया होगा।
Leave a comment