आगरालीक्स…प्रधान पद के प्रत्याशी ने मंगवाई अवैध शराब. आगरा पुलिस ने चैकिंग में पकड़े शराब तस्कर. भारी मात्रा में शराब व असलाह बरामद.
चैकिंग में पकड़ी शराब
थाना खंदौली पुलिस द्वाराशुक्रवार रात को बैरियर डालकर चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चार शराब तस्कर अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का के साथ आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर मई रोड से चारों शातिरों को अरेस्ट कर लिया. तीन लोग फरार हो गए. पुलिस ने इनके पास से कुल 1240 क्वाार्टर अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, एक कार व अवैध असलाह बरामद किए हैं. पकड़े गए शराब तस्करों के नाम अंकित, मंजीत, बनी सिंह व दिनेश हैं.
प्रधान पद के प्रत्याशी ने मंगवाई थी शराब
तस्करों से जब शराब के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि अंकित व मंजीत व फरार तीनों अभियुक्त शराब सप्लायर हैं और मांग के अनुसार ये लोग हरियाणा से शराब खरीदकर सप्लाई करते हैं. उन्होंने बताया कि यह बरामद शराब गांव गोविंदपुर थाना क्षेत्र सादाबाद के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र ने अपने भाई दिनेश व अपने नौकर बंटी को भेजकर मंगवाई थी. अभियुक्त भूपेंद्र लोकल का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से शराब के अलावा एक अदद देशी तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक कार गुजरात नबर की बरामद की है. फरार लोगों के नाम भूपेंद्र, रजत चौधरी तथा विशाल हैं.
सिकंदरा पुलिस ने एसओजी के साथ पकड़ी शराब
इधर थाना सिकंदरा व एसओजी टीम ने भी चैकिंग के दौरान हरियाणा से शराब लाकर बेचने वाले दो अभियुक्तों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 290 बोतल, 480 पौववे व एक अदद चार पहिया वाहन बरामद किया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के नाम कृष्ण राठी व अजीत सिंह हैं.